मुरादाबाद : छिटपुट हंगामे के बीच हुआ मतदान, फर्जी वोटिंग के आरोप में कई जगह भिड़े प्रत्याशी व समर्थक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

हालात सामान्य बनाए रखने की कोशिश में दौड़ती रही पुलिस

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में गुरुवार को मतदान छिटपुट हंगामे के बीच संपन्न हो गया। कहीं से भी किसी बड़ी व अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने से पुलिस व प्रशासनिक अमले ने भी राहत की सांस ली। हालांकि शांतिपूर्ण मतदान की कोशिश में प्रशासन व पुलिस के उच्चाधिकारी पूरे दिन मतदान केंद्रों पर दौड़ लगाते रहे। खासकर शहर के पुराने इलाके में पुलिस की अतिरिक्त चौकसी देखी गई। छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न हुआ। शांतिपूर्ण मतदान में महिला पुलिसकर्मियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही पुलिस अफसर व सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए। पोलिंग बूथ व इसके आसपास के क्षेत्रों की जांच शुरू हुई। दस बजे के बाद कुछ बूथों पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा करने की कोशिश की गई। ऐसी सूचनाओं पर फौरी कार्रवाई की गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बूथ के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकाला। ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए। सिटी कोतवाली क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हंगामे के हालात बने।

 शिवसेना ने पुलिस कस्टडी में लिए गए अपने कार्यकर्ताओं को छुड़ाने की कोशिश में कुछ देर तक प्रदर्शन किया। बाद में सभी को बगैर कार्रवाई पुलिस ने छोड़ दिया। दोपहर बाद मझोला थाना क्षेत्र में मानसरोवर स्थित साईं इंटर कॉलेज में फर्जी वोटिंग की सूचना मिली। वहां निर्दलीय प्रत्याशी आंचल सैनी ने कुछ लोगों पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। 

प्रभारी निरीक्षक मझोला विप्लव शर्मा भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। मतदान केंद्र के अंदर मौजूद सभी पार्टियों के प्रत्याशियों को उन्होंने बाहर निकाला। मतदान केंद्र के आसपास खड़े लोगों को दूर किया गया। तब हंगामा खत्म हुआ। वार्ड नंबर 54 चौमुखा पुल के पास फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाकर बीएलओ से मारपीट की गई। मारपीट की सूचना के कारण बूथ पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। मौके पर पहुंच कर पुलिसकर्मियों ने हालात पर काबू पाया। बुध बाजार में फर्जी वोटिंग को लेकर भाजपा व कांग्रेस के पार्षद पद के प्रत्याशियों के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई।

फर्जी वोटिंग के आरोपियों की पुलिस ने कसी नकेल
मुरादाबाद, अमृत विचार : महानगर के कई बूथों पर फर्जी वोटिंग होने का मामला प्रकाश में आया। इस दौरान मुगलपुरा, गलशहीद, कटघर, सिटी कोतवाली, नागफनी, मझोला व सिविल लाइंस पुलिस ने फर्जी वोटिंग के करीब एक दर्जन आरोपियों को अलग-अलग मतदान केंद्रों से हिरासत में लिया। सभी आरोपी संबंधित थाने भेजे गए। खबर लिखे जाने तक फर्जी वोटिंग के आरोपियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

डीएम व एसएसपी ने सपा प्रत्याशी को किया आगाह
मुरादाबाद, अमृत विचार: मुगलपुरा व कटघर थाना क्षेत्र में शाम ढलते ही पोलिंग बूथों के आसपास भीड़ जुटने लगी। इसकी भनक लगते ही डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसएसपी हेमराज मीना हरकत में आ गए। दोनों अधिकारी मुगलपुरा में जीआईसी चौराहे पर पहुंचे। वहां पोलिंग बूथ के बाहर मेयर पद के सपा प्रत्याशी हाजी रईसुद्दीन अपने समर्थकों की भीड़ के साथ खड़े मिले। इस पर आपत्ति जताते हुए अधिकारियों ने चौराहे से भीड़ हटाने को कहा। सपा प्रत्याशी को समझाने की कोशिश करते अधिकारियों ने बताया कि धारा 144 लागू है। तब सपा प्रत्याशी अधिकारियों से उलझने की कोशिश करने लगे। एसएसपी हेमराज मीना ने सपा प्रत्याशी को आगाह करते कहा कि खैरियत इसी में है कि चुपचाप भीड़ हटा लें। अधिकारियों के तीखे तेवर के बाद सपा प्रत्याशी समर्थकों के साथ वहां से चलते बने।

कांग्रेस प्रत्याशी ने पुलिस पर लगाए आरोप
मुरादाबाद, अमृत विचार: कांग्रेस के पार्षद पद के प्रत्याशी हाजी रिजवान कुरैशी ने पुलिस पर मतदाताओं को जानबूझ कर परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहचान पत्र के नाम पर मतदाताओं को जानबूझ कर पुलिसकर्मियों ने परेशान किया। कई मतदाता बूथों से बगैर मतदान वापस लौटे। उन्होंने पुलिस पर पूर्वाग्रही होने तक का आरोप लगाया।

नगर निगम के अलावा ठाकुरद्वारा व बिलारी नगर पालिका समेत सभी निकायों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। हालांकि कुछ स्थानों पर मतदान के बाद भी भीड़ तमाशबीन के रूप में खड़ी रही। वहां से भीड़ हटाई गई। शाम छह बजे तक पूरी तरह शांतिपूर्ण मतदान हुआ। कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। -हेमराज मीना, एसएसपी मुरादाबाद

ये भी पढ़ें:- Nikay Chunav 2023 LIVE : छिटपुट विवाद के बीच मुरादाबाद में शाम पांच बजे तक हुआ 58.42% मतदान, अधिकारियों ने की निगरानी

संबंधित समाचार