बरेली: दहेज में 10 लाख न देने पर रिश्ता तोड़ा, आत्महत्या के लिए मजबूर लड़की

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लड़की के परिजनों ने शादी के बांट दिए थे कार्ड

बरेली, अमृत विचार। रिश्ता तय होने के बाद अचानक लड़के के परिवार वाले दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। लड़की के परिजनों ने जब इतने रुपये देने में असमर्थता जताई तो शादी से इनकार कर दिया। लड़की के परिजनों ने आईजी से शिकायत की। आईजी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने लड़के समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। युवती का कहना है कि इससे उसकी काफी बदनामी हुई है। वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो गई है।

नगर परीक्षित निवासी लड़की ने पुलिस को बताया कि 6 फरवरी 2022 को उसका रिश्ता कृष्णानगर निवासी कृष्ण कुमार से तय हुआ था। उनके पिता ने कृष्ण के खाते में दो लाख रुपये जमा किए और अन्य खर्चा भी किया। युवती के पिता ने बरात घर और हलवाई आदि को भी बुक कर दिया था। शादी की तिथि नजदीक आई तो कृष्णकुमार, मां सोमवती भाई आकाश, ललित, बहन, बुआ और गजेंद्र ने उनके पिता से 10 लाख की मांग की। पिता ने असमर्थता जताई तो शादी से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: निगम की टीम ने चलाया अभियान, प्रचार के लिए लगाए राजनैतिक पोस्टर-बैनर और होर्डिंग उतरवाए

संबंधित समाचार