देहरादून: गूगल के जरिए साइबर ठगों ने लूटे 3 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड रीसेट करने के लिए गूगल पर बैंक का नंबर खोजना व्यक्ति को भारी पड़ गया। गूगल से मिला नंबर साइबर ठग को जा लगा। साइबर ठग ने खाते की डिटेल हासिल कर 3.19 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए। मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस को शिकायत सुनीता गर्ग निवासी दीप लोक कॉलोनी ने की है। उन्होंने बताया कि उनके पति अरविंद गर्ग का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खाता है। वह इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं। गत 13 अप्रैल को वह अपने खाते से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कुछ लेनदेन करना चाहते थे, लेकिन पासवर्ड उन्हें याद नहीं था। इसके लिए उन्होंने कस्टमर केयर अधिकारी को फोन लगाना चाहा। उन्होंने गुगल पर नंबर देखकर फोन लगा दिया। फोन सुनने वाले ने खुद को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताया।

कथित कर्मचारी ने उनसे खाते के साथ-साथ डेबिट कार्ड की जानकारी भी ले ली। इसके बाद उनके खाते से चार बार में कुल 3.19 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। मामले में उन्होंने साइबर थाने को शिकायत की। इंस्पेक्टर कैंट संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

संबंधित समाचार