पीलीभीत: मुस्लिम परिवार ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, कार्ड पर छपवाया 'श्री गणेशाय नमः'

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत जिले में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा कार्ड

पीलीभीत, अमृत विचार। जिले के एक गांव में एक मुस्लिम परिवार ने सांप्रदायिक सौहार्द की ऐसी मिसाल पेश की है कि उससे चर्चे जगह-जगह हो रहे हैं। एक तरफ जहां लोग सांप्रदायिक मतभेद जैसे गंभीर मुद्दों पर बहस कर रहे हैं, वहीं एक पूर्व प्रधान ने अपने यहां होने वाली शादी के कार्ड में गणेश भगवान की फोटो छपवाई है। साथ ही 'श्री गणेशाय नम:' लिखवाया है। जिसके पूरे जिले में चर्चे हो रहे हैं।

पीलीभीत जिले के मरौरी ब्लॉक के गांव सिरसाह सरदाह निवासी पूर्व प्रधान ग्यास खान ने आपसी सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है। उनके भाई आसिफ खान का निकाह सात मई को खटीमा (उत्तराखंड) के अजमल खान की बेटी रिफा खान के साथ है। ग्यास खान ने अपने भाई के निकाह के लिए दो तरह के कार्ड छपवाए हैं। हिंदू दोस्तों के लिए दिए जाने वाले कार्डों में भगवान गणेश की फोटो के साथ 'श्री गणेशाय नमः' लिखवाया है। जिसके बाद यह कार्ड सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। ग्यास खान ने बताया कि हमारे ज्यादातर दोस्त हिंदू हैं। इसलिए भाई के निकाह के लिए दो तरह के कार्ड छपवाएं। कार्ड देखकर उनके हिंदू दोस्तों ने भी खूब प्रशंसा की है। वहीं अपने रिश्तेदारों के लिए उर्दू में कार्ड छपवाए हैं।

आरिफ खान कर रहे देश की सेवा
रियाज खान के पुत्र एवं ग्यास खान के भाई आरिफ खान आर्मी में हैं। इन दिनों उनकी पोस्टिंग लद्दाख में हैं। उनके पिता ने बताया कि कई अधिकारियों को भी निमंत्रण दिया है। कार्ड देखकर सभी ने बहुत प्रशंसा की है। छह मई को प्रतिभोज है और सात मई को बारात निवास स्थान से प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बस से बचाने के चक्कर में टकराई दो बाइक, एक की मौत

संबंधित समाचार