बहराइच: मतपत्र छीनकर फाड़ने के आरोप में भाजपा प्रत्याशी के पति समेत तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारी से मतपत्र छीनकर फाड़ दिया गया था। पीठासीन अधिकारी ने भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के पति को नामजद करते तीन अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिले में गुरुवार को निकाय चुनाव हुआ। पयागपुर नगर पंचायत के लिए पैंतोरा मोड़ मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी सुनील कुमार सिंह की तैनाती थी।

मतदान समापन के बाद शाम पांच बजे अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी सीमा सिंह के पति कपीश सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचे। आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के पति ने अज्ञात लोगों के साथ बूथ कैप्चरिंग का असफल प्रयास किया। जिसके चलते पांच से छह की संख्या में मतपत्र फट गए। जिसे सेक्टर मजिस्ट्रेट, चुनाव अधिकारी, उप निरीक्षक समेत अन्य ने देखा।

प्रभारी निरीक्षक राज कुमार पांडेय ने बताया कि पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर सरकारी काम में बाधा डालने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन अज्ञात के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:-जौनपुर: बदमाशों ने पीडब्ल्यूडी कर्मी की धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट

संबंधित समाचार