बरेली: कैंफर कॉलोनी के लोगों ने निकाय चुनाव का किया बहिष्कार, बोले- स्ट्रीट लाइट नहीं तो वोट नहीं...
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काटे जाने से नाराज कैंफ़र स्टेट कॉलोनी के लोगों ने निकाय चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। कॉलोनी के गेट के बाहर उन्होंने 'स्ट्रीट लाइट नहीं तो वोट नहीं' का बोर्ड लगा दिया है, साथ ही किसी भी दल के प्रत्याशी को कॉलोनी में वोट मांगने नहीं दिया जा रहा है।
सीबीगंज में रामपुर रोड स्थित खलीलपुर वार्ड 22 की कैंफ़र स्टेट कॉलोनी में अप्रैल महा से स्ट्रीट लाइट कटी हुई है, जिसके चलते कॉलोनी की सड़कें अंधेरे में डूबी हुई हैं। कॉलोनी में रहने वाले दिनेश सिंह ने बताया कि कॉलोनी के लोग कई बार वन मंत्री अरुण कुमार, मेयर व भाजपा के कई नेताओं से स्ट्रीट लाइट जुड़वाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन दो महीने बीतने के बाद भी हालत जस की तस बनी हुई है।
बता दें, कैंफ़र स्टेट कॉलोनी 2012-13 में बसाई गई थी, यह कॉलोनी बीडीए द्वारा अधिकृत है, इसमें लगभग 100 की संख्या में मकान बने हुए हैं लाइट ना आने के कारण पूरी कॉलोनी अंधेरे में डूबी है, जिसके चलते अब कॉलोनी वासियों ने निकाय चुनाव का बहिष्कार कर दिया है, उन्होंने गेट के बाहर बोर्ड लगा दिया है, जिस पर लिखा है 'स्ट्रीट लाइट नहीं तो वोट नहीं'।
वहीं इस मामले में बिजली विभाग के एसडीओ रोहित कुमार का कहना है कि कैंफर कॉलोनी के स्ट्रीट लाइट का बिल जमा नहीं हुआ है इस वजह से उनकी लाइट काट दी गई है, नगर निगम द्वारा बिल जमा करने के बाद ही उनकी लाइट शुरू की जाएगी। अब देखना होगा कि मतदान के बहिष्कार के बाद कब तक कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट जोड़ी जाती है। इस मौके पर मुनीश बाबू, अनिल कुमार, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: वार्ड 38 के बाशिंदे मान चुके नारकीय जिंदगी है जीना, कूड़े का ढेर तो कहीं झूलते तार बने मुसीबत
