IPL 2023 : केकेआर टीम के कप्तान नितीश राणा की पत्नी से दुर्व्यवहार, दोनों आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा की पत्नी का कथित तौर पर पीछा करने और उन्हें परेशान करने के आरोप में पश्चिमी दिल्ली में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, राणा की पत्नी का पीछा करने की कोशिश करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि आरोपियों को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है। घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति पीड़ित की कार का पीछा करते दिख रहे हैं। हालांकि, पीटीआई स्वतंत्र रूप से वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सका।
यह घटना दिल्ली के कीर्ति नगर की है जब वह अपनी कार से घर की ओर जा रही थीं। सांची ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी जानकारी दी और बताया कि कैसे दो युवकों ने स्कूटी से पहले उनकी कार पीछा किया और नहीं रोकने पर टक्कर भी मार दी। हालांकि इस पूरी घटना पर नीतीश राणा का अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है। नितीश राणा अभी आईपीएल में व्यस्त हैं। वह इस लीग के 16वें सीजन में कुल 10 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 275 रन बनाए हैं। हालांकि केकेआर की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में उतार चढाव भरा रहा है।
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : भाइयों की जंग...हार्दिक की गुजरात टाइटंस का सामना क्रुणाल की LSG से, कप्तानी कौशल की भी होगी परीक्षा
