तुर्की में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत, 32 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

इस्तांबुल। तुर्की के हटे प्रांत में शनिवार को एक ट्रक के गैस स्टेशन पर लाइन में खड़े कई वाहनों से टकरा जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और 32 अन्य घायल हो गये। तुर्की मीडिया ने यह जानकारी दी।

डीएचए समाचार एजेंसी ने बताया कि ट्रक के खड़े वाहनों की कतार घुस जाने के बाद, गैस स्टेशन के पास दो मिनी बसों में आग लग गई। यह घटना तुर्की के दक्षिणी प्रांत हटे के बेलेन शहर के बाहर हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी ने बताया कि आग बुझाने के लिए काफी संख्या में दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक की पहचान और उसके वाहन पर नियंत्रण खोने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला। 

ये भी पढे़ं- कांगो में बाढ़ से 200 से अधिक लोगों की मौत, कई लोग लापता

 

संबंधित समाचार