Madrid Open : Aryna Sabalenka ने जीता मैड्रिड ओपन का खिताब, Iga Świątek को हराया
मैड्रिड। दुनिया में शीर्ष रैंकिंग की दो खिलाड़ियों के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में आर्यना सबालेंका ने इगा स्वियातेक (Iga Świątek) को हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब जीता। विश्व में दूसरी रैंकिंग की खिलाड़ी सबालेंका ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में शीर्ष रैंकिंग वाली स्वियातेक को 6-3, 3-6, 6-3 से पराजित किया।
🎉🎉🎉 ARYNA IS THE CHAMPION 🎉🎉🎉@SabalenkaA wins her second #MMOPEN singles 🏆 after beating Swiatek in a thrilling final (6-3, 3-6, 6-3).
— #MMOPEN (@MutuaMadridOpen) May 6, 2023
What a stunning match! ✨ pic.twitter.com/vViUYlyLs9
बेलारूस की खिलाड़ी सबालेंका दो सप्ताह पहले स्टुटगार्ट ओपन के फाइनल में हार गई थी और इससे पहले वह पोलैंड की अपनी प्रतिद्वंदी स्वियातेक के खिलाफ क्ले कोर्ट पर खेले गए तीन मुकाबलों में जीत दर्ज नहीं कर पाई थी।
🏆(✌️🏻)@SabalenkaA | @WTA | #MMOPEN pic.twitter.com/F9GKFnZZSt
— #MMOPEN (@MutuaMadridOpen) May 6, 2023
उन्होंने हालांकि यहां आक्रामक रवैया दिखाया तथा ढाई घंटे तक चले मैच में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सबालेंका का यह इस सत्र में तीसरा और करियर का कुल 13वां खिताब है।
THAT winning moment 🙌🏻🙌🏻🙌🏻@SabalenkaA | @WTA | #MMOPEN pic.twitter.com/KvYzhObtWK
— #MMOPEN (@MutuaMadridOpen) May 6, 2023
ये भी पढ़ें : DC vs RCB: सॉल्ट के तूफान में उड़ा आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स सात विकेट से जीता
