Bahraich News : नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के देवर को ATS ने हिरासत में लिया 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पीएफआई का रह चुका है सक्रिय सदस्य

जरवल/ बहराइच, अमृत विचार। नगर पंचायत जरवल के मोहल्ला वैराकाजी निवासी युवक को एटीएस ने उठाया है। शनिवार शाम को पहुंची एटीएस ने जरवल चौकी और थाने में पूछताछ की। इसके बाद वह साथ लेकर चली गई।

जिले के जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला वैराकाजी निवासी नजमुज्जमा उर्फ नजम की भाभी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय चुनाव लडा है। जबकि नजमुज्जमा ने चुनाव में अपने चेहरे पर वोट की मांग की। शनिवार शाम को एटीएस की टीम पहुंची। एटीएस टीम ने नजमुज्जमां को घर से उठा लिया। इसके बाद युवक से जरवल चौकी में पूछताछ की। फिर जरवल रोड थाने ले जाकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद युवक को एटीएस अपने साथ लेकर लखनऊ चली गई। जरवल चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीएफआई को लेकर एटीएस आई थी। एटीएस टीम पूछताछ के बाद युवक को अपने साथ लेकर चली गई है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि टीम आई थी। मालूम हो कि इससे पूर्व भी जरवल के कई लोगों से एटीएस ने पूछताछ की है।

छह माह पूर्व दे चुका है इस्तीफा
जरवल में एटीएस की छापेमारी को लेकर एक बार फिर पीएफआई संगठन चर्चा में आ गया है। जरवल में सैकड़ों पीएफआई के सदस्य हैं। लेकिन सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए युवक ने छह माह पूर्व इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद दूसरा संगठन बना लिया है।

ये भी पढ़ें - यूपी के कई शहरों में ATS की Raid, लखनऊ से हिरासत में लिए गए दो युवक   

संबंधित समाचार