यूपी के कई शहरों में ATS की Raid, लखनऊ से हिरासत में लिए गए दो युवक  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। एटीएस ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कई शहरों में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। सूत्रों के अनुसार एटीएस टीम ने लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, गाजियाबाद ,मुरादाबाद, और आजमगढ़ में कई जगह पर छापे मारे हैं। लखनऊ के विकास नगर इलाके से एक युवक को जबकि बक्शी का तालाब के अचरामऊ गांव से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ये छापे पीएफआई के संदिग्ध सदस्यों की तलाश में मारे गए हैं। सूत्रों के अनुसार निकाय चुनावों के दूसरे चरण में मेरठ सहित कई शहरों में उपद्रव करने का इनपुट मिलने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। लखनऊ में हिरासत में लिए गए युवक से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है। 

ये भी पढ़ें -UP News : बंद हो सकते हैं अतीक और अशरफ के खिलाफ चल रहे केस    

संबंधित समाचार