हरदोई: ताड़ी उतार रहे मजदूर की पेड़ से गिर कर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। ताड़ी उतारने के लिए पेड़ पर चढ़ा मज़दूर अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर कर ज़ख्मी हो गया। उसे पहले सीएचसी ले जाया गया, जहां से मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। वहां ले जाने के दौरान उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

बताया गया है कि सुरसा थाने के जल्लामऊ मजरा झरसा निवासी 35 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र गुरु प्रसाद पेड़ से ताड़ी उतारने की मज़दूरी करता था। रविवार की सुबह वह पड़ोसी गांव कैरमैर में पेड़ पर चढ़ कर ताड़ी उतार रहा था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह ताड़ के पेड़ की ऊंचाई से नीचे गिर कर ज़ख्मी हो गया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सुमित कुमार को सुरसा सीएचसी ले जाया गया। वहां के डाक्टरों ने उसकी हालत देख कर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। सुमित को मेडिकल कालेज लाया जा रहा था। तभी उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। इसका पता होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सुमित के परिवार में उसकी पत्नी और 6 बच्चे हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज: फंदे से लटकता मिला अध्यापक का शव, जांच में जुटी पुलिस   

संबंधित समाचार