भिवानी: सर्व कर्मचारी संघ करेगा पहलवानों के समर्थन में 10 मई को प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भिवानी। सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा ने रविवार को घोषणा की कि जंतर-मंतर पर बैठे ओलंपियन पहलवानों के साथ पुलिस की बदसुलूकी के खिलाफ और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष गिरफ्तारी व पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर कर्मचारी 10 मई को राज्य भर में उपायुक्त कार्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश ने की हिंसाग्रस्त मणिपुर में फंसे छात्रों को लाने के लिए विशेष उड़ान की व्यवस्था 

यह फैसला सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की संघ कार्यालय में आयोजित जिला कमेटी की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान सूरजभान जटासरा और संचालन सहदेव रंगा ने किया।

राज्य कमेटी की तरफ से सुखदर्शन सरोहा व रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रत्न जिंदल ने कहा कि दिल्ली पुलिस महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी को गिरफ्तार करने की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे पहलवानों के साथ बदसुलूकी व मारपीट कर डरा-धमका कर धरना समाप्त करवाने पर अमादा है। 

ये भी पढ़ें - यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई सोमवार को, रासुका के तहत मामला दर्ज किये जाने का मामला

संबंधित समाचार