बहराइच : नृत्य के दौरान ग्रामीण पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल रेफर
अमृत विचार, बहराइच । जिले के वैसनपुरवा एलो गांव निवासी एक ग्रामीण के यहां आयोजित मुंडन संस्कार कार्यक्रम में नाच हो रहा था। इसी दौरान अपशब्दों के प्रयोग को लेकर एक युवक ने ग्रामीण पर चाकू से वार कर दिया। ग्रामीण को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वैसन पुरवा एलो निवासी रामअचल के यहां शनिवार को मुंडन कार्यक्रम का आयोजन था। मुंडन कार्यक्रम में नाच भी चल रहा था। गांव निवासी नायब महतो नाच देख रहे थे। आरोप है कि कैलाश सिंह पुत्र बच्छराज से नायब महतो का विवाद हुआ। अपशब्दों के प्रयोग को लेकर नाराज कैलाश सिंह ने नायब के पेट में चाकू मार दिया। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गए और फिर नाच कार्यक्रम में भगदड़ मच गई।
पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, घायल को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। नायब महतो की पत्नी द्रोपदी ने कैलाश को नामजद करते हुए तहरीर दी। प्रभारी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि महिला की तरफ से कैलाश सिंह के विरुद्ध मारपीट की धमकी देने और एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बता दें एससी एसटी एक्ट की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - बहराइच : जिले के तीन केंद्रों पर आयोजित हुई नीट परीक्षा, पुलिस की निगरानी में 2195 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
