बहराइच : जिले के तीन केंद्रों पर आयोजित हुई नीट परीक्षा, पुलिस की निगरानी में 2195 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
अमृत विचार, बहराइच । जिले के तीन विद्यालयों में रविवार को राष्ट्रीय पात्रता की प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। एसटीएफ की निगरानी में हुए परीक्षा में 2195 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 40 छात्र अनुपस्थित रहे। जिले में रविवार को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( नीट ) आयोजित हुई। इसके लिए किसान डिग्री कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक और जयपुरिया स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया। जिले में 2335 छात्र छात्राओं का परीक्षा रविवार को होनी थी। परीक्षा प्रभारी हेमलता तिवारी ने बताया कि दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें 40 छात्र अनुपस्थित रहे जबकि 2195 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।

उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली गई, इसके बाद उन्हें संबंधित कमरे में भेजा गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रदेश सरकार द्वारा एसटीएफ की निगरानी में कराई गई है। जिले के तीन विद्यालयों को नीट के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा से पूर्व ही मजिस्ट्रेट ने केंद्रों का निरीक्षण किया। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ दिखी। हालांकि सघन जांच के बाद ही सभी को विद्यालयों में प्रवेश दिया गया।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : वीआईपी और वीवीआईपी के आने से रूट डायवर्जन की वजह से परेशान होते हैं आम आदमी
