संत कबीर नगर : सपा प्रत्याशी पवन छापड़िया को व्यापारी समाज ने दिया समर्थन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, संत कबीर नगर । नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान पूरे शबाब पर है। सपा प्रत्याशी पवन कुमार छापड़िया को खलीलाबाद के तमाम प्रमुख ब्यापारियों ने समर्थन देकर विरोधी खेमे को सकते में ला दिया। लगातार बढ़ रहे जन समर्थन से सपा प्रत्याशी पवन कुमार छापड़िया बेहद गदगद हैं। आलम यह है कि पवन कुमार छापड़िया जहां भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं लोग उनका जबरदस्त स्वागत कर रहे हैं। रविवार को नगर के तमाम वार्डों में जनसम्पर्क के दौरान पवन कुमार छापड़िया ने कहा कि मैं जन सेवा के लिए राजनीति में आया हूं। जनता के आशीर्वाद से चेयरमैन बना तो छात्रों के लिए अत्याधुनिक लाइब्रेरी, बुजुर्गों के लिए बेहतरीन आध्यात्मिक केंद्र, पार्क, वाहन स्टैंड, सड़कों और नालों का कायाकल्प, बिजली के तारों को अण्डर ग्राउण्ड कराने का काम करुंगा।

उन्होंने कहा कि पार्टी मुखिया के आदेश पर चुनाव लड़ रहा हूं और आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। खलीलाबाद की सीट जीतकर पार्टी मुखिया के भरोसे पर खरा उतरुंगा और चुनाव जीत कर नगरपालिका क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास कराना मेरा सपना है। वरिष्ठ सपा नेता फलाहारी सिंह ने कहा कि आम जनता इस बार सपा प्रत्याशी पवन कुमार छापड़िया को चेयरमैन बनाने का मूड बना चुकी है। जनता इस बार ईमानदार नेतृत्व चाहती है और वह सिर्फ पवन कुमार छापड़िया ही दे सकते हैं। इस मौके पर गजपति सिंह, राजेंद्र यादव, ब्रह्मानंद यादव, महानन्द पाल, कमलेश श्रीवास्तव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बहराइच : नृत्य के दौरान ग्रामीण पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल रेफर

संबंधित समाचार