बलरामपुर : एटीएस की टीम ने संदिग्ध से पूछताछ के बाद छोड़ा
अमृत विचार, बलरामपुर । रविवार दोपहर को एटीएस की टीम ने थाना सादुल्लाहनगर क्षेत्र के निवासी एक किसान को पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया का संदिग्ध सदस्य मानकर विस्तृत पूँछताछ की है। किसान का किसी तरह से संदिग्ध संगठन से कनेक्शन न मिलने पर उसे छोड़ दिया गया है। जिले में एटीएस के आने की खबर आग की तरह फैल गई। दोपहर करीब दो बजे चार सदस्यीय एटीएस टीम सादुल्लाहनगर थाना पहुंची। टीम के सदस्यों ने प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह से देर तक वार्ता की। उसके बाद थाना क्षेत्र निवासी एक किसान को लाने के लिए कुछ सिपाही भेजकर उसे बुलाया गया। उस किसान से लगभग एक घंटे तक कई बिंदुओ पर पूँछताछ की गई।
बताया जाता है कि किसान केले की खेती करता है। कुछ वर्षों में किसान ने खेती का दायरा बढ़ा लिया है। पहले वह निजी जमीन पर खेती करता था। अब लगभग 500 बीघा खेत किराए पर लेकर वह केले की खेती कर रहा है। उसने हाल में ही कपडे़ का कारोबार भी शुरू किया है। उसके पास एक लग्जरी गाड़ी होने की भी बात सामने आई है। पूँछताछ के बाद एटीएस वापस लौट गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एटीएस ने थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को संदिग्ध मानकर पूँछताछ की है, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : सपा प्रत्याशी पवन छापड़िया को व्यापारी समाज ने दिया समर्थन
