मुरादाबाद : परख और पहुंच पोर्टल से विद्यार्थियों को मिलेगी मदद

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

माध्यमिक शिक्षा परिषद लांच करेगा पोर्टल, विद्यार्थी रुचि अनुसार कालेज और करियर तलाश सकेंगे

पहुंच से आसपास के क्षेत्र में कॉलेज तलाशने में मिलेगी मदद, परख की मदद से करियर के विभिन्न विकल्प मिल सकेंगे

मुरादाबाद, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए दो नए पोर्टल पहुंच और परख 19 मई लांच करेगा। पहुंच की मदद से विद्यार्थी अपने आसपास के क्षेत्र में रुचि के अनुसार कॉलेज तलाश कर सकेंगे। वहीं, परख के जरिए विद्यार्थी करियर के विकल्प तलाश कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद विद्यार्थियों के लिए लगातार काम कर रहा है। विभाग विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहा है। यहीं नहीं इन्हें बेहतर करियर विकल्प प्रदान करने की कोशिश कर रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि परिषद विद्यार्थियों के भविष्य के लिए दो नए पोर्टल लांच करेगा।

परख पोर्टल के जरिए विद्यार्थी विषय विशेष से जुड़े करियर के विभिन्न विकल्प तलाश सकेंगे। खासतौर पर यह विद्यार्थियों को रोजगार शिक्षा से जोड़ेगा। इसके अलावा उन्हें भविष्य के लिए बेहतर विकल्प देगा। जिससे उनको करियर बनाने व चुनने में आसानी होगी। वहीं, पहुंच पोर्टल की मदद से विद्यार्थी अपने आसपास के क्षेत्र में रुचि के अनुसार कॉलेज तलाश कर सकेंगे। साथ ही जानकारी ले सकते हैं कि किस वर्ग से भविष्य में रोजगार की क्या संभावनाएं हैं। पसंदीदा कोर्स व स्ट्रीम किस कॉलेज में या संस्थान में उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार दोनों नए पोर्टल 19 मई से शुरू किए जाएंगे। यह दोनों पोर्टल विद्यार्थियों की बहुत सी परेशानियों को दूर करने में मदद करेंगे।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद: नाबालिग बेटों ने सौतेली मां और मामा के साथ मिलकर की थी SDM के चालक की हत्या, हुआ खुलासा

 

संबंधित समाचार