Hardoi Accident : पिकअप की टक्कर से दादी की मौत, पोती हुई घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शहर के सर्कुलर रोड कन्हई पुरवा के पास हुआ हादसा

हरदोई, अमृत विचार। बुज़ुर्ग अपने छोटे बेटे के साथ उसकी बाइक से पोती को साथ ले कर मेडिकल कालेज दवा लेने आ रही थी। इसी बीच सर्कुलर रोड कन्हई पुरवा के पास उसे पिकअप ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहा युवक और दादी-पोती ज़ख्मी हो गई। आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां दादी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

बताया गया है कि कोतवाली शहर के भदैचा गांव निवासी राजीव तिवारी की 50 वर्षीय पत्नी मंजू तिवारी सोमवार को अपने छोटे बेटे अंकुर तिवारी के साथ उसकी बाइक से दवा लेने मेडिकल कालेज आ रही थी। साथ में मंजू की 7 वर्षीय पोती श्रेया तिवारी पुत्री अंकित तिवारी भी थी। अंकुर की बाइक जैसे ही शहर में बिलग्राम चुंगी से सर्कुलर रोड की तरफ बढ़ी,तभी कन्हई पुरवा के पास पिकअप ने बाइक में पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे मंजू तिवारी,श्रेया तिवारी और अंकुर तिवारी, तीनों ज़ख़्मी हो गए। आनन-फानन में सभी को मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां मंजू की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कोतवाली शहर पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें -संतकबीरनगर: 40 वर्षीय व्यक्ति का ग्रिल से लटकता मिला शव     

संबंधित समाचार