बहराइच : अतिक्रमण के नाम पर मकान गिराए जाने का किया विरोध, ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
अमृत विचार, बहराइच । जिले के बेदौरा हिसामपुर गांव निवासी दर्जनों ग्रामीण सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां पर सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया साथ ही अतिक्रमण के नाम पर घर जाने का विरोध किया। सभी का कहना है कि वर्षो से वह सभी जमीन पर निवास कर रहे हैं। अब तहसील प्रशासन की ओर से नोटिस देकर इसे अवैध बता दिया गया।
कैसरगंज तहसील अंतर्गत ग्राम बेदौरा हिसामपुर के दर्जनों ग्रामीण सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। सभी का कहना है कि वह सभी पुराने जमाने से गांव में निवास कर रहे हैं। किसी का पक्का और किसी का फूल का मकान बना हुआ है। अब उनके घर को तहसील प्रशासन की ओर से अवैध बता दिया गया है, साथ ही कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है।
कैसरगंज तहसील के तहसीलदार चंद्रकेश मौर्य द्वारा गांव निवासी बंसराज पुत्र सियाराम, चेतराम, रुबीना बेगम पत्नी राजकुमार, पप्पू पुत्र रामसमुझ और अवध राम पुत्र अर्जुन समेत 50 ग्रामीणों को अप्रैल को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें 11 जनवरी को कब्जा अवैध होने की जानकारी नोटिस द्वारा दी गई है। सभी का कहना है कि अगर उनके घर उजाड़ दिए गए तो वह सब बेघर हो जाएंगे। ऐसे में तहसील प्रशासन उनके घर की व्यवस्था कर ही अतिक्रमण हटवाए। मालूम हो कि तहसील प्रशासन द्वारा 15 दिन का समय दिया गया है। 15 दिन में कब्जा नहीं हटाया गया तो तहसील की ओर से बुलडोजर चलाकर कब्जा हटा दिया जाएगा।
पूर्व में ही बेदखली का हो गया आदेश
कैसरगंज तहसील के वे दौरा गांव में गाटा संख्या 61 की जमीन पर इन सभी ग्रामीणों के घर बने हुए हैं 11 जनवरी को बेदखली का आदेश पारित हो गया था ऐसे में इन सभी का कब्जा अवैध है, जमीन से कब्जा हटाने में ग्रामीण सहयोग करें।
- महेश कुमार कैथल एसडीएम
