काशीपुर: FTTH पर BSNL नहीं ले रहा Installation Charge , अब तक लगे 500 Connection, क्या आपने लगवाया...?

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्र के लिए खुशखबरी। बीएसएनएल गांव में फाइबर केबल बिछाकर घर-घर हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन बांट रहा। सवा महीने में 500 कनेक्शन दिए जा चुके हैं। भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल को ग्रामीण क्षेत्रों में भारत उद्यमी के नाम से इंस्टॉलेशन शुल्क रहित हाई स्पीड बीएसएनल फाइबर एफटीटीएच के कनेक्शन घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य दिया है।

बीएसएनएल के वरिष्ठ एसडीओ सर्वेश चौहान ने बताया कि अप्रैल से द्वितीय चरण में काशीपुर ग्रामीण क्षेत्र में बीएसएनल द्वारा फाइबर की उपलब्धता के अनुसार बिना इंस्टॉलेशन शुल्क हाई स्पीड बीएसएनल फाइबर एफटीटीएच के कनेक्शन लगाए जा रहे हैं। काशीपुर एवं जसपुर के प्रत्येक गांव में बीएसएनएल ने अपनी फाइबर केबल बिछा दी है। इंस्टॉलेशन चार्ज फ्री होने के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ता अपने घर में बीएसएनएल का फाइबर कनेक्शन लगवाने लगे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के बच्चे ऑनलाइन क्लासेस भी कर पा रहे हैं।

बीएसएनएल की ओटीटी कंटेंट को भी अपने टीवी पर चला पा रहे हैं। ओटीटी कंटेंट में बीएसएनएल ग्रामीण क्षेत्र में हॉट स्टार, जी 5, सोनी लाइव जैसे चैनल चुने गए। उन्होंने बताया कि जसपुर और काशीपुर के गांव में करीब 500 कनेक्शन दिए जा चुके हैं। योजना का उद्देश्य डिजिटल को बढ़ावा देना है। आप भी अपने पसंदीदा प्लान के अनुसार कनेक्शन लगवा सकते हैं। 

संबंधित समाचार