Haldwani News: रिश्ते का कत्ल... सौतेले बेटे ने डाला इज्जत पर हाथ, विरोध पर जड़ा थप्पड़

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सौतेले बेटे की नीयत अपनी ही मां पर खराब हो गई। इस मामले में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो आरोपी बौखला गया। उसने घर में घुसकर पीड़िता को जान से मारने की कोशिश की। अब इस मामले में बनभूलपुरा पुलिस ने एक और रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

बनभूलपुरा पुलिस को दी तहरीर में महिला का कहना है कि बीते वर्ष उसका सौतेला बेटा जबरन उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। उसने शोर मचाया तो आरोपी ने थप्पड़ जड़ दिया। शोर सुनकर महिला का पति आ गया, लेकिन उसने भी बेटे का साथ दिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। 

आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने से नाराज सौलेता बेटा बीते सोमवार को फिर घर में घुस आया। उसने पीटना शुरू किया और गला घोंट दिया। पीड़िता किसी तरह बचकर भागी तो आरोपी ने गली में उसे दबोच लिया और पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जुटे इलाकाई लोगों ने किसी तरह महिला को बचाया, लेकिन आरोपी जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-  Haldwani News: मिस्ड कॉल से बुक होगी गैस, ग्राहक देंगे फीड बैक, जानें पूरी जानकारी

संबंधित समाचार