सुलतानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई कार, दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, सुलतानपुर । पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होकर गुड़गांव से शादी समारोह में अपने घर पटना जा रहे दंपति की कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। शेष घायलों को निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां चालक भी मृत घोषित कर दिया गया। यह घटना हलियापुर थाना क्षेत्र के किलोमीटर 84 की है।

जहां रंजन पांडेय (32) पुत्र देवदत्त पांडेय निवासी बाढ़वक्तयार पोस्ट करौटा थाना बखियातरपुर जिला पटना, बिहार की गुड़गांव में परचून की दूकान है। अपने पैतृक गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार की सुबह अपनी पत्नी करुणा (30), दो बेटे मनीष (8) व वरुण (11) के साथ कार से निकले। कार चालक कमल कश्यप कन्नौज का था। जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के एक्सप्रेसवे के किमी 84 पर दोपहर लगभग 12 बजे पहुंचे ही थे कि कार चालक गाड़ी के अंदर एलसीडी देख रहा था, उसी में कार अनियंत्रित हो गई व डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में करुणा पांडेय की तत्काल मृत्यु हो गई। यूपीडा गश्ती दल ने शेष घायलों को निकट के पिठला अस्पताल पहुंचाया। जहां चालक को मृत घोषित कर दिया गया। हलियापुर थानाध्यक्ष आरवी सुमन ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचना दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - आजमगढ़ : कोर्ट ने खारिज कर दी फर्जी साधु की जमानत याचिका

संबंधित समाचार