हल्द्वानी: क्लीनिक बंद कर भागा झोलाछाप बंगाली डॉक्टर

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने धान मिल में मारा छापा, तीन अवैध क्लीनिक किए सील

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने धान मिल में छापामार कार्यवाही कर तीन अवैध क्लीनिक सील किए हैं। कार्यवाही के दौरान एक झोलाछाप बंगाली डॉक्टर टीम को देख क्लीनिक बंद कर भाग निकला। तलाशी लेने पर क्लीनिक से बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाएं और इंजेक्शन बरामद हुए हैं।

मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल लसपाल ने टीम के साथ डहरिया स्थित धान मिल में चल रहे क्लीनिकों में छापा मारा। टीम ने सर्वप्रथम महाकाली मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। पाया गया कि संचालक की फार्मेसी का लाइसेंस 2022 में समाप्त हो गया था। वह फार्मेसी की आड़ में खून जांच केंद्र भी चला रहा था। जिस पर टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया। 

इसके बाद टीम झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक पहुंची। लेकिन बंगाली डॉक्टर टीम को देख पहले ही क्लीनिक बंद कर फरार हो गया था। प्रशासन व मकान मालिक की मौजूदगी में क्लीनिक का ताला तोड़कर तलाशी ली तो रजिस्ट्रेशन व कोई वैध डिग्री नहीं मिली। टीम को क्लीनिक से बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाएं और इंजेक्शन बरामद हुए।

संचालक क्लीनिक में खून जांच केंद्र भी चला रहा था। टीम ने संचालक को बुलाया, लेकिन वह नहीं पहुंचा। जिस पर टीम ने क्लीनिक को सील कर बाहर नोटिस चस्पा कर दिया। कार्यवाही के दौरान टीम एबी जोशी क्लीनिक पहुंची, जो कि घर पर चल रहा था। जांच में टीम को रजिस्ट्रेशन व कोई भी वैध डिग्री नहीं मिली।

मौके पर एलोपैथिक, आयुर्वेदिक दवाओं के साथ-साथ इंजेक्शन का भंडारण पाया गया। क्लीनिक में खून परीक्षण केंद्र चल रहा था। जिस पर क्लीनिक को सील कर दिया गया। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्यवाही से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा रहा। 

 
22,500 रुपये का लगाया जुर्माना

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तीन अवैध क्लीनिकों को सील कर संचालकों पर 22,500 रुपये का जुर्माना लगाया है। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल लसपाल ने बताया कि महाकाली मेडिकल स्टोर धान मिल पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जबकि बंगाली क्लीनिक संचालक और एबी जोशी क्लीनिक संचालक पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही तीनों संचालकों को अग्रिम आदेशों तक क्लीनिक में कोई गतिविधि न करने की चेतावनी दी है।

 

संबंधित समाचार