बरेली: पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के साए में होगी वोटिंग, पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मी और होमगार्ड रहेंगे तैनात
तीन कंपनी पीएसी और एक कंपनी बीएसएफ भी तैनात, दूसरे जिलों से पहुंची फोर्स, मंगलवार को तैयारी में जुटे रहे अफसर
बरेली, अमृत विचार : निकाय चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को पुलिस- प्रशासन ने कमर कस ली है। चुनाव में पुलिस और पीएसी के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की जाएगी। अति संवेदनशील केंद्रों की ड्रोन से निगरानी होगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: पीसीएस प्री परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले बंद हो जाएंगे केंद्र के गेट
जिले में कुल 340 मतदान केंद्र पर 1195 मतदान स्थल बनाए गए हैं। पुलिस के मुताबिक 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें चार एसपी, 11 डीएसपी, 354 निरीक्षक व उपनिरीक्षक, 2296 मुख्य आरक्षी और आरक्षी और 2390 होमगार्ड ड्यूटी करेंगे। इसके अलावा तीन कंपनी पीएसी और एक कंपनी बीएसएफ की भी तैनाती की गई है।
145 बॉडी वार्न कैमरे भी पुलिस के पास मौजूद रहें। दूसरे जिलों से आया फोर्स शहर में होटलों, धर्मशालाओं से लेकर स्कूल-कॉलेजों में रोका गया है। एसएसपी की ओर से संबंधित थानों के प्रभारियों को इनकी रवानगी होने से इंतजाम करने की पूरी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, मंगलवार को काफी फोर्स सीधे देहात के कस्बों में भेज दिया गया। बुधवार को पोलिंग पार्टियों के साथ फोर्स बूथों पर रवाना हो जाएगा।
माहौल बिगाड़ने वालों पर तुरंत करें कार्रवाई: चुनाव को लेकर मंगलवार को पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की गई। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस कर्मियों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि मतदान केंद्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल और ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जाएगा।
मतदान केंद्र के आसपास अगर भीड़ जमा होती है। अगर किसी असामाजिक तत्व ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करें। यदि किसी प्रत्याशी या मतदाता ने चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ की कार्रवाई की जाए। मतदान केंद्रों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही मतदेय स्थल के अंदर प्रवेश करें।
पुलिस लाइन पहुंचे अधिग्रहण किए चार पहिया वाहन: मतदान केंद्रों तक पोलिंग पार्टी लाने और ले जाने को परिवहन विभाग ने छोटे-बड़े वाहनों का बड़ी संख्या में अधिग्रहण किया है। अधिग्रहण किए गए वाहन निर्धारित स्थल पुलिस लाइन में पिछले तीन दिन से खड़े कराए जा रहे हैं। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में वाहन खड़े कराए गए। चालकों के रुकने के लिए भी पुलिस लाइन ग्राउंड में व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें - बरेली: पढ़े-लिखे लोग बच्चों को टीका लगवाने में पीछे
