प्रयागराज: आर्केस्ट्रा डांसर के साथ युवक ने की अश्लील हरकत, कन्या पक्ष ने दी तहरीर
प्रयागराज/अमृत विचार। शादी समारोह में आर्केस्ट्रा में डांस करने आई डांसर से गांव के ही युवक ने पहले अभद्रता की बाद में अश्लीलता करने लगा। इस दौरान विरोध किया तो विवाद शुरू हो गया। किसी तरह से कन्या पक्ष ने विवाद को शांत कराया। वहीं कन्या पक्ष की तरफ से हंडिया कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की है। मामला हंडिया क्षेत्र के मिदिउरा गांव में दो दिन पहले का है।
जानकारी के मुताबिक बीते 6 मई की रात हंडिया गांव के मिदिउरा गांव में कन्या पक्ष ने बारातियों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा का इंतजाम किया था। जहां डांसर डांस कर रही थी। आर्केस्ट्रा डांस के दौरान गांव के ही एक युवक ने डांसर से अभद्रता और अश्लीलता शुरू कर दी। मौके पर युवक ने विवाद शुरू कर दिया। जिसके बाद मारपीट की नौबत आ गयी। गहमागहमी का माहौल देख कन्या पक्ष से लड़की के चाचा ने मामले को किसी तरह शांत कराया। लड़की चाचा ने सुबह कोतवाली में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें:-Allahabad High Court: पीड़ित कर्मचारी को पिछले वेतन का भुगतान न करना उसे दंडित करने के समान
