स्कूल चलो अभियान : प्रवेश का लक्ष्य 80 हजार, अब तक दाखिले 29 हजार
अमृत विचार, अयोध्या। बेसिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर स्कूल चलो अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इसके तहत निदेशालय की ओर से जनपद को कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन जिला स्तर पर 80 हजार बच्चों को नए सत्र में प्रवेश दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके सापेक्ष अब तक 29 हजार 941 नए बच्चों का दाखिला दिया गया है।
लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी 11 ब्लाकों के प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय और कंपोजिट विद्यालय का अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित कर किया गया है। शहरी क्षेत्र के विद्यालयों को भी उसकी क्षमता के अनुरूप बच्चों का दाखिला कराने को के निर्देश दिए गए हैं। जनपद के 1792 परिषदीय विद्यालयों में बीते शैक्षणिक सत्र में करीब तीन लाख छात्र पंजीकृत थे। इनमें कक्षा आठवीं के पास माध्यमिक स्कूलों में प्रवेश लेंगे, जबकि प्राथमिक विद्यालय से पांचवीं पास छात्रों का प्रवेश उच्च प्राथमिक विद्यालय में ही कराया जाएगा। आउट आफ स्कूल बच्चों के नामांकन पर इस बार विशेष जोर है। शासन की मंशा है कि उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाए। इसके लिए शिक्षक घर - घर जाकर इन बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर रहे हैं। इसके अलावा गांव-गांव स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर अभिभावकों बेसिक स्कूलों में उनके बच्चों का नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विभाग इस बार लक्ष्य को पूरा करने के लिए सख्त है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय का कहना है कि हर ब्लाक में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए संबंधित शिक्षक को कड़ी परिश्रम करना होगा। इसकी निरंतर मानीटरिंग की जा रही है। लक्ष्य के सापेक्ष प्रवेश न कराने वाले ब्लाकों के बीईओ के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -फरियाद: डीएम साहब बेटा नहीं दे रहा खाना, जमीन भी करवा ली अपने नाम...
