अब लखनऊ से देहरादून, नैनीताल का सफर होगा सुहाना
ट्रेनों में लंबी वेटिंग को लेकर रोडवेज की चलेंगी लक्जरी बसें
लखनऊ, अमृत विचार। गर्मी की छुट्टियों में लखनऊ से देहरादून,नैनीताल घूमने जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी व राहतभरी खबर है। राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ से देहरादून,नैनीताल के लिए लक्जरी एसी बस सेवा का संचालन करेंगा । इन हाइटेक बसों से जाने वाले यात्रियों को बसों में बेहतर सुविधा मिलने के साथ उनका सफर सुहाना होगा।
आगामी 20 मई से 30 जून के बीच इन बसों का संचालन किया जायेगा जिससे लोग परिवार सहित यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे । बसों का संचालन रोडवेज के आलमबाग व कैसरबाग बस स्टेशन से किया जायेगा । यात्री आनलाइन सीटें बुक कर पहले से अपनी सीटें भी रिर्जव कर सकेंगे । अकेली सफर करने वाली महिला यात्रियों के लिए अधिक से अधिक पिंक बस सेवा चलेगी जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित व सुगम होगी।
राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक संचालन आशुतोष गौड़ के मुताबिक ट्रेनों में भारी भीड़ और लंबी वेटिंग को देखते हुये यात्रियों के सुविधा के लिए अधिक से अधिक लक्जरी एसी बसों का संचालन किया जायेगा । इन बसों का संचालन लखनऊ से काठगोदाम,हरिद्वार,देहरादून के लिए किया जायेगा । जल्द ही बसों के संचालन का समय सारणी जारी कर दिया जायेगा । लखनऊ से नैनीताल के लिए रोडवेज की एसी बसें मिलेगी। बस से लखनऊ से नैनीताल पहुंचने का समय करीब 8 से लेकर 9 घंटे तक लग सकते हैं। लखनऊ से नैनीताल के लिए बस का किराया 1200 के करीब होगा ।
यदि पहाड़ों के सुंदर शहर नैनीताल घूमने का प्लानिंग बना रहे हैं तो यकीनन आपकी चॉइस शानदार है। हर युवा सोचता है कि कब वह पहाड़ों के प्रदेश उत्तराखंड घूम आए। जाहिर है इसकी खूबसूरती देश में ही नहीं पूरी दुनिया में है। कई लोग वीकएंड पर नैनीताल, हरिद्वार, बस से ही जाते हैं। दरअसल, इन टूरिस्ट प्लेसेस पर जाने के लिए बस एक सस्ता और आसान साधन है। आइए आपको बताते हैं यहां जाने के लिए अच्छी और सस्ती बस सेवाएं मिलेंगी।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज : स्वामी विवेकानन्द ने स्वराज के जरिए की नए युग की शुरूआत
