देहरादून: अब हर महीने मिलेगा उपनल कर्मचारियों को भत्ता 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड सरकार द्वारा पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि. (उपनल) कर्मियों को हर तीन महीने में मिलने वाला प्रोत्साहन भत्ता अब हर तीन महीने में दिया जाएगा। दरअसल, जितना भत्ता पहले दिया जाता था अभी भी उतना ही दिया जाएगा बस समय सीमा कम कर दी गई है। राज्य में 25 हजार नियुक्त उपनल कर्मचारी इस भत्ते का फायेदा उठा पाएंगे।  

उपनल कर्मचारी संगठन की ओर से लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। अब सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में 18 अप्रैल को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया था, जिसका अब शासनादेश जारी कर दिया गया है।

बताते चलें कि 10 वर्ष तक के अनुभव वाले कर्मियों को अब तक त्रैमासिक चार हजार 956 रुपये और 10 साल से अधिक अनुभव वाले कार्मिकों को पांच हजार 989 रुपये त्रैमासिक प्रोत्साहन भत्ते के रूप में दिए थे। जो उन्हें अब हर माह के अनुसार दिए जाएंगे। प्रोत्साहन भत्ते की राशि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उत्तराखंड उपनल कर्मचारी संगठन ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है।