बरेली: अपना दल (एस) के महासचिव का निधन
बरेली, अमृत विचार : अपना दल (एस) के जिला सचिव राजीव गंगवार का निधन हो गया। संगठन के प्रदेश सचिव विधि मंच अनुज कुमार गंगवार ने इसकी जानकारी दी। राजीव गंगवार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव वीरमपुर में किया गया।
पार्टी के जिलाध्यक्ष आनंद मोहन पटेल और बरेली की ओर से प्रदेश सचिव विधि मंच गजेंद्र पटेल, गोपेन्द्र पाल, पंकज गंगवार, सनुज सक्सेना एडवोकेट, बृजेश गंगवार, केपी गंगवार, सौरभ, दिनेश पटेल, जीडी गंगवार, साविर हुसैन, शिवराज सिंह राना आदि ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ें - बरेली: कार से बाइक में टक्कर लगने पर चालक को जान से मारने का प्रयास
