प्रयागराज: संगमनगरी में खिला कमल, गणेश केसरवानी बने महापौर, वार्डो में भी बीजेपी ने मारी बाजी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज/अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में संगम नगरी प्रयागराज भी भगवामय हो गया। अधिकतर गलियों में एक बार फिर बीजेपी का कमल खिला है। निकाय चुनाव में मेयर के 21 प्रत्याशियों में से बीजेपी के गणेश केसरवानी प्रयागराज के नए महापौर चुने गए। जबकि पार्षदों में 908 उम्मीदवारों में 100 पार्षद चुने गए। 

नवनिर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी को 235675 वोट मिले, जबकि सपा के प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव को 129389 वोट मिले, इस तरह बीजेपी प्रत्याशी ने सपा उम्मीदवार को 129389 वोटो से हरा दिया । हालाकि तीसरे स्थान पर कांग्रेस प्रभा शंकर मिश्रा को 40486 वोट और बासपा के प्रत्याशी सईद अहमद को 36799 वोटो पर ही संतोष करना पड़ा। सभी ने जीत के बाद मतगणना स्थल पर प्रमाण पत्र लेकर रवाना हुए।

नगर निगम के महापौर पड़ के लिए 21 उम्मीदवारों ने दावेदारी की थी। जबकि पार्षद पद के लिए 908 उम्मीदवार थे। शनिवार को मतगणना स्थल मुंडेरा मंडी में सुबह 7.00 बजे से ही प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए थे। समर्थकों के सामने ही ईविवि मशीन को खोला गया। जिसके बाद पार्षदों की किस्मत का पिटारा खुलने लगा। एक के बाद एक बढ़त होती रही और भाजपा के पार्षद अपनी जीत तय कराते रहे। उधर कुछ सीटें समाजवादी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी को भी हांसिल हुई। 

ठीक इसी तरह से महापौर प्रत्याशी गणेश केसरवानी को 235675 वोट मिले, जबकि सपा के प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव को 129389 वोट मिले, इस तरह बीजेपी प्रत्याशी ने सपा उम्मीदवार को 129389 वोटो से हरा दिया । हालाकि तीसरे स्थान पर कांग्रेस प्रभा शंकर मिश्रा को 40486 वोट और बासपा के प्रत्याशी सईद अहमद को 36799 वोटो पर ही सिमट कर रह गए।  जीत के बाद प्रत्याशियों का उनके समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया और फिर प्रमाण पत्र लेकर वहां से रवाना हुए। 

नवनिर्वाचित महापौर, गणेश केसरवानी
भाजपा के विजय प्रत्याशी गणेश केसरवानी ने प्रचंड बहुमत से मिली जीत का श्रय बीजेपी की नीतियों और उनकी योजनाओं के साथ साथ चौतरफा हो रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों को दिया है। उन्होंने कहा कि पड़ ग्रहण करने के बाद जनता की हर समस्याओं पर खरा उतरना पहला कर्तव्य होगा। साथ ही महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए भरपूर प्रयास रहेगा।

यह भी पढ़ें:-UP Nikay Chunav 2023: अयोध्या में कमल की तरह खिले गिरीश, तीन पंचायतों व रुदौली नपा में दौड़ी साइकिल

संबंधित समाचार