रुद्रपुर: सीबीजी प्लांट में अगले माह से बननी शुरू हो जाएगी सीएनजी
बीरेन्द्र बिष्ट, रुद्रपुर, अमृत विचार। फाजलपुर महरौला में नगर निगम की 6 एकड़ जमीन पर 50 मीट्रिक टन के कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट जून में उद्घाटन हो जाएगा। इसके बाद प्लांट से सीएनजी की सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है।
फिलहाल प्लांट में सीएनजी बनाने के लिए ट्रायल की प्रक्रिया चल रही है। मई के अंत तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
दरअसल, तीन वर्ष पूर्व पुणे की कंपनी मैलहेम इकोस एनवायरनमेंट कंपनी पुणे (महाराष्ट्र) इस प्लांट को लगाने में 8 करोड़ रुपया खर्च किया है।
कंपनी अब इस प्लांट को रुद्रपुर ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नाम से संचालित कर रही है। करीब 25 साल तक प्लांट पर कंपनी का नगर निगम के साथ करार रहेगा। 25 साल तक कंपनी प्लांट में काम करेगी और फिर निगम को सौंप देगी। भविष्य में कंपनी प्लांट से सीएनजी के साथ आर्गेनिक खाद भी तैयार करेगी।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार शहर में प्रतिदिन करीब 100 मीट्रिक टन मिश्रित कूड़ा निकलता है। इसमें 40 से 50 मीट्रिक टन गीला कूड़ा होता है। कंपनी के अधिकारी के अनुसार निगम के साथ 50 मीट्रिक टन का प्लांट लगा हुआ है। वर्तमान में 25 मीट्रिक टन का प्लांट चालू है। निगम के साथ प्रतिदिन 30 मीट्रिक टन कूड़ा देने का अनुबंद है, लेकिन वर्तमान में प्लांट को 8 से 9 मीट्रिक टन प्रतिदिन गीला कूड़ा मिल रहा है।
कूड़े की मात्रा बढ़ेगी तो प्लांट की बढ़ेगी क्षमता
रुद्रपुर। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल 25 मीट्रिक टन का प्लांट चालू है। भविष्य में कूड़े की मात्रा बढ़ती है तो प्लांट की क्षमता आसानी से बढ़ायी जा सकती है। कंपनी तीन रुपया प्रति टन के हिसाब से निगम से कूड़ा भी खरीद रही है। इससे निगम की आय में वृद्धि हो रही है।
फाजलपुर महरौला में फिलहाल 25 मीट्रिक टन का प्लांट चालू है। इसमें अभी सीएनजी बनाने के लिए ट्रायल की प्रक्रिया चल रही है। इस माह के अंत तक यह प्रक्रिया जारी है। अगले माह से सीएनजी बनने की उम्मीद है।
-विकास कुमार, प्लांट मैनेजर, रुद्रपुर ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड
प्लांट में सीएनजी बनाने की ट्रायल प्रक्रिया चल रही है। अगले माह से प्लांट में सीएनजी बनाने की प्रक्रिया का शुभारंभ कर दिया जाएगा।
-रामपाल सिंह, मेयर
