अयोध्या : मत करें भूल, भविष्य में खतरनाक साबित होगी रामपथ से उड़ रही आज की धूल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

चिकित्सक की सलाह - मास्क लगाकर ही निकलें, सांस की नलियों में जमा हो सकती है धूल 

अमृत विचार, अयोध्या। नयाघाट से सहादतगंज तक 13 किलोमीटर में बन रहे रामपथ से हवा में उड़ रही धूल-मिट्टी से शहर में धुंध छाई हुई है। मुख्य मार्ग पर चलना भी दूभर हो गया है। यह मार्ग के निकट रहने वालों के लिए स्वास्थ्य पर अगले-तीन-चार वर्षो में खासा असर डाल सकता है। चिकित्सक का मानना है कि यह धूल इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि पुराने भवनों में सीमेंट इस्तेमाल नहीं होती थी। उस समय मकान में उपयोग की गई सामग्रियों से जो धूल निकल रही है उससे लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसलिए इस मार्ग पर जब भी निकलें तो मास्क जरूर लगाकर रखें।
      
भीषण गर्मी में अयोध्या के रामपथ निर्माण का कार्य तेज गति से शुरू हो गया है। चौड़ीकरण के बाद डक्ट का निर्माण और सीवर लाइन, पाइप लाइन सहित अन्य योजनाओं को तैयार करने के लिए खुदाई का कार्य चल रहा है। गर्मी की तपन से सूख रही मिट्टी पर शहर में गाड़ियों के गुजरने से हवा में उड़ रही है, जिसके कारण चारों तरफ धूल ही धूल नजर आती है। धूल भरी हवाएं श्रद्धालुओं के लिए ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों के लिए आफत बन चुकी है। अयोध्या श्री राम अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर अनुपम मिश्रा बताते हैं कि अयोध्या का नवनिर्माण किया जा रहा है, लेकिन धूल से बचना भी उतना ही जरूरी है, जितना इसका निर्माण हो रहा है। ऐसे में धूल से बचने के लिए सबसे बेहतर है कि जब भी बाहर निकले तो मास्क जरूर लगाएं। इसका नुकसान आज नहीं बल्कि तीन से चार साल बाद जरूर दिखाई देगा। इसके कारण लोगों में सांस की समस्या बढ़ेगी। ऐसे में मास्क ही सबसे बेहतर उपाय है। यह धूल दो लोगों के लिए बेहद खतरनाक है जो दमा और हार्ट के मरीज हैं। बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है क्योंकि अभी यहां धूल यहां से खत्म नहीं होगी। यह धूल सांस की नलियों में जाकर जमा होती है, जिससे अस्थमा और दमा के मरीज पैदा हो सकते हैं।

20 (6)

अयोध्या एंट्री पर ही प्रशासन लगवाए साइन बोर्ड 
डॉ. अनुपम ने कहा कि जिला प्रशासन को भी इस मामले पर अलर्ट होना चाहिए। श्रद्धालुओं को लेकर जागरूक करने की जरूरत है। अयोध्या में प्रवेश के पहले ही धूल से बचाव का एक साइन बोर्ड प्रशासन को लगवाना चाहिए।


ये भी पढ़ें -अयोध्या: संघ कार्यालय वाले वार्ड में निरक्षर सपा प्रत्याशी ने भाजपा को हराया

संबंधित समाचार