बस्ती: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए मांगे गए आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती, अमृत विचार। वर्ष 2023-24 में जवाहर नवोदय विद्यालय में पार्श्व प्रवेश परीक्षा के माध्यम से संभावित सीटों पर कक्षा-11वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा सकते हैं। यह जानकारी प्रभारी प्राचार्य पीके शुक्ल ने दी है।

उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा की तिथि 22 जुलाई 2023 है। अभ्यर्थी को शैक्षणिक सत्र 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023 सत्र)/2022 (जनवरी से दिसंबर 2022 सत्र) के दौरान जिला, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है, के सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं कक्षा का अध्ययन किया होना चाहिए।

ऐसे अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 01.06.2006 तथा 31.07.2008 (दोनों दिवस शामिल) के बीच का होना चाहिए। प्रवेश परीक्षा का आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर लिंक उपलब्ध है। 

आवेदन पूर्ण कर अंतिम रूप से वेब पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि दिनांक 31 मई निर्धारित है। विस्तृत जानकारी के लिए विद्यालय द्वारा स्थापित हेल्पडेस्क के दूरभाष संख्या-7781913254, 7458830644 एवं 9026809133 से प्राप्त की जा सकती है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: काव्य पुस्तक ‘अनकहे एहसास’ का हुआ विमोचन

संबंधित समाचार