LaLiga : बार्सिलोना ने जीता स्पेनिश लीग ला लिगा का खिताब, 80,000 प्रशंसकों के साथ मनाया जीत का जश्न

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बार्सिलोना। बार्सिलोना की स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में पुरुष और महिला टीमों के खिताब जीतने का जश्न मनाने के लिए लगभग 80,000 प्रशंसक यहां सड़कों पर उतर आए। बार्सिलोना की पुरुष टीम ने रविवार को एस्पेनियोल को 4-2 से हराकर 2019 के बाद स्पेनिश लीग में अपना पहला खिताब सुनिश्चित किया। 

लियोनेल मेस्सी के बार्सिलोना छोड़ने के बाद यह पहला अवसर है जबकि टीम ने ला लीगा का खिताब जीता है। बार्सिलोना की महिला टीम दो सप्ताह पहले ही खिताब अपने नाम सुनिश्चित कर चुकी थी। इन दोनों टीम के खिलाड़ियों ने सोमवार को बार्सिलोना में खुली बस में परेड करके अपने प्रशंसकों के साथ जीत का जश्न मनाया। प्रशंसक गीत गा रहे थे और बार्सिलोना का ध्वज लहरा रहे थे। बार्सिलोना की पुरुष टीम ने जो शर्ट पहन रखी थी उस पर लिखा था, ला लीगा हमारा है और भविष्य भी।

 महिलाओं की शर्ट पर लिखा था, हम साथ खेले, हम साथ जीते। बार्सिलोना की पुरुष टीम ने चार दौर पहले ही ला लीगा में अपना 27 वां खिताब सुनिश्चित किया। उसके 34 मैचों में 85 अंक हो गए हैं जबकि उसके करीबी प्रतिद्वंदी रियाल मैड्रिड के 34 मैचों में 71 अंक हैं। बार्सिलोना ने इस साल स्पेनिश सुपर कप भी जीता था। बार्सिलोना की महिला टीम ने भी चार मैच पहले ही अपना आठवां खिताब सुनिश्चित कर दिया था। वह जून में महिला चैंपियंस लीग के फाइनल में वोल्फ्सबर्ग से भिड़ेगी।

ये भी पढ़ें :  Wrestlers Protest : पहलवान वैश्विक मंच पर ले जाएंगे अपना विरोध प्रदर्शन, विदेशों के ओलंपियन से करेंगे संपर्क

संबंधित समाचार