बरेली: मूवी होती हैं समाज का आईना, द केरला स्टोरी में दिखाई गई हकीकत
बरेली, अमृत विचार। हर तरफ द केरला स्टोरी मूवी को लेकर हल्ला मचा हुआ है। मूवी में दिखाई गई घटनाओं को लेकर कई जगह प्रदर्शन भी किए गए हैं। हिंदू संगठनों में इसे देखने की ज्यादा से ज्यादा अपील की गई है। इसी क्रम में आज हिंदू जागरण मंच द्वारा 200 महिलाओं को यह मूवी फ्री में दिखाई गई।
इस मौके पर मूवी देखने आईं बरेली कॉलेज की केमिस्ट्री विभाग की प्रोफेसर शालिनी सिंह ने बताया मूवी समाज का एक आईना होती है। केरला मूवी में जिस तरह से दिखाया गया है कि हिंदू लड़कियों को बरगला कर उनका किस तरह से एक आतंकी संगठन अपने लिए इस्तेमाल करता है। उनके चंगुल में फंसकर भोली भाली लड़कियां अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही हैं। मूवी में सच्चाई बयां की गई है किसी भी धर्म को टारगेट नहीं किया गया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 50 लाख तक का प्रोजेक्ट लगाने पर मिलेगी 35 प्रतिशत सब्सिडी
