Atiq-Ashraf Murder : लाई डिटेक्टर व नार्को टेस्ट के बाद तीनों शूटर्स उगलेंगे कई राज

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

काल्विन अस्पताल पहुंची एसआईटी टीम

प्रयागराज, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अब एसआईटी तीनो शूटरों का लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट करायेगी। बुधवार की सुबह एसआईटी टीम काल्विन अस्पताल पहुंची और मौके पर जांच पड़ताल की। पुलिस के एसआइटी की तरफ से यह तैयारी शुरू हो गई है। टीम के द्वारा पूछताछ में कई सवालों का सही जवाब न मिलने पर ये टेस्ट कराया जाएगा। 
   
शाहगंज स्थित मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (काल्विन) में 15 अप्रैल की रात पुलिस कस्टडी में अतीक व अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शूटरों के सरेन्डर करने के बाद पुलिस ने शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह व अरुण मौर्या को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद मुकदमे की विवेचना के लिए एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र की अध्यक्षता में एसआइटी टीम का गठन किया गया।

एसआईटी ने पांच दिनों तक तीनों शूटरों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। तीनो ने हत्या को कबूला था। बुधवार की सुबह टीम फिर से काल्विन अस्पताल पहुंची और घटनास्थल पर जांच के साथ पूछताछ की। इससे पहले भी पूछताछ में पता चला था कि सनी सिंह को दिल्ली के गैंगस्टर गोगी ने तुर्किए की पिस्टल जिगाना, गिरसान रखने के लिए दी थी। मगर, गोगी की हत्या के बाद सनी असलहों को लेकर अपने घर चला आया था। शूटरों ने नाम कमाने के लिए अतीक व अशरफ की हत्या करने की बात कुबूल की है। अतीक- अशरफ हत्याकांड के मुकदमे में पुलिस 45 दिनों में चार्जशीट दाखिल करेगी। जिससे आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल शुरू हो सके।


ये भी पढ़ें -UP Breaking News : ग्रेटर नोएडा में बड़ी Raid, 300 करोड़ की MDMA ड्रग्स बरामद - 9 अफ्रीकी मूल के संचालक Arrest

 

संबंधित समाचार