बस्ती : खेलो इंडिया गेम्स 25 मई से 05 जून तक

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 (तृतीय संस्करण) का 25 मई से शुरू होकर पांच जून तक आयोजन होगा। यह जानकारी बुधवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया है कि खेलों का उद्घाटन लखनऊ तथा समापन वाराणसी में होगा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 (तृतीय संस्करण) के शुभांकर का नाम जीतू दिया गया है, यह प्रदेश का राजकीय पशु बारहसिंहा है।

uyyu8

डीएम ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 (तृतीय संस्करण) देशभर की 200 यूनिवसिर्टी में 4754 एथलीट 10 दिन तक 21 खेलों मे पदक के लिए 1500 वालंटियर स्टाफ के साथ जोर अजमाइश करेंगे। 20 मई की शाम पांच बजे जनपद संतकबीर नगर से बस्ती सीमा में मशाल रैली प्रवेश करेंगी। 21 मई को सुबह छह बजे से शास्त्री चौक से मशाल रैली शुरू होकर जीजीआईसी पहुंचेगी। यहां सभी स्कूल के छात्र-छात्राए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

बताया कि खेलवार आयोजन की तिथियां वालीबाल 24 से 27 मई, फुटबाल (महिला) 24 मई से 2 जून, टेनिस 24 से 30 मई, तलवारबाजी 31 मई से तीन जून स्थान इकाना स्पोर्टस सिटी में, तीरंदाजी 29 मई से 2 जून, जूडो 31 मई से तीन जून, मलखम्भ 24 से 27 मई स्थान बीबीडी यूनिवर्सिटी में, बैडमिन्टन 29 मई से 2 जून, टेबल टेनिस 24 से 27 मई स्थान यूपी बैडमिन्टन अकादमी में, रग्बी 24 से 26 मई, एथलेटिक्स 29 से 31 मई, हॉकी 26 से 1 जून, फुटबाल (पुरूष) 24 मई से 2 जून स्थान स्पोर्टस कालेज लखनऊ में, योगासन एक से 3 जून, कुश्ती 26 से 29 मई स्थान वाराणसी में, नौकायन 27 से 31 मई स्थान गोरखपुर में, तैराकी 26 से 29 मई, कबड्डी 23 से 27 मई, बाक्सिंग 29 मई से 02 जून, बास्केटबाल 24 से 27 मई, वेटलिफ्टिंग 31 मई से स्थान गौतमबुद्धनगर में तथा शूटिंग दिनांक 25 से 31 मई को स्थान दिल्ली में है।

ये भी पढ़ें - बहराइच : प्रदेश उपाध्यक्ष को विधान परिषद सदस्य प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी

संबंधित समाचार