लखनऊ : मंडलायुक्त के समक्ष सिटी डेवलपमेंट और लाॅजिस्टिक प्लान का किया प्रेजेन्टेशन

लखनऊ : मंडलायुक्त के समक्ष सिटी डेवलपमेंट और लाॅजिस्टिक प्लान का किया प्रेजेन्टेशन

अमृत विचार, लखनऊ । शहर के प्रमुख बाजारों व मंडियों का फील्ड सर्वे कराया जाए। जिन रास्तों से माल वाहन आते हैं वह चिह्नित करते हुए लाॅजिस्टिक प्लान तैयार करें। साथ ही आउटर रिंग रोड पर मंडियों को शिफ्ट करने की विस्तृत कार्ययोजना बनाएं। यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लखनऊ विकास प्राधिकरण में ग्रीन कॉरिडोर प्राेजेक्ट की समीक्षा करते हुए दिए हैं।

बुधवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने एलडीए में काॅरिडोर प्रोजेक्ट के अंतर्गत कराये जा रहे फेज-1 के कार्यों की समीक्षा की। उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि फेज-1 के अंतर्गत आईआईएम रोड से पक्का पुल तक कराए जा रहे बंधा चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जिसमें पाइलिंग, अर्थ फिलिंग आदि का 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी तरह गऊघाट पुल का कार्य भी प्रगति पर है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिये कि पुनः एलाइनमेंट की समीक्षा करें और प्रयास करें कि एलिवेटेड पार्ट को कम करके बंधा रोड का अधिक इस्तेमाल किया जाए।

65665

इसके बाद कंस्लटेंट द्वारा सिटी लाॅजिस्टिक प्लान व सिटी डेवलपमेंट प्लान का प्रजेन्टेशन दिया गया। इसमें मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख बाजारों व मंडियों का फील्ड सर्वे करा कराएं और बाजारों में जिन रास्तों से माल वाहन आते हैं वह चिह्नित करते हुए लाॅजिस्टिक प्लान बनाएं। आउटर रिंग रोड पर मंडियों को शिफ्ट करने के लिए विस्तृत कार्य योजना भी तैयार करें। बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार, अधीक्षण अभियंता एके सिंह, नगर नियोजक केके गौतम, विशेष कार्याधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह, प्रिया सिंह, अरविंद त्रिपाठी, डीके सिंह, देवांश त्रिवेदी, श्रद्धा चौधरी आदि रहे।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : दो भाइयों ने अतीक के नाम पर मांगी 10 लाख की रंगदारी