अयोध्या : नए बोर्ड की अगवानी में सज-संवर रहा नगर निगम

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । नए बोर्ड की अगवानी के लिए इन दिनों नगर निगम भवन तिलक हाल को सजाने-संवारने का काम चल रहा है। खासकर नए महापौर को क्या पसंद है क्या नहीं उसके मुताबिक उनका कक्ष और अन्य कार्यालय दुरुस्त किए जा रहे हैं। बताया जाता है कि नए महापौर की पसंद के कलर के पर्दे और मैट समेत अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं।

78ग

नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि अभी शासन से नहीं आई है, लेकिन इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि चर्चा में आगामी 29 मई की तारीख बताई जा रही है, लेकिन अभी इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है। वहीं निगम का पूरा अमला आजकल निगम को नई सूरत देने के लिए जुटा हुआ है। खास फोकस महापौर के कक्ष के रंग-रोगन और अन्य व्यवस्था पर है। वहीं तिलक हाल, मुख्य प्रवेश द्वार और सभागार को भी संवारा जा रहा है। अपर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि सफाई और दुरुस्तीकरण का काम चल रहा है। नई कैबिनेट को सब बेहतर और सुंदर दिखे इसके लिए जो कमियां नजर में आ रहीं हैं उन्हें दूर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी इस शासन से शपथ ग्रहण समारोह की तिथि नहीं आई हैै। शीघ्र ही सभी व्यवस्थाएं पूरी कर लीं जाएंगी।

ये भी पढ़ें - गोरखपुर : फरार माफिया अजीत शाही ने किया कोर्ट में सरेंडर, 25 हजार रुपए का था इनाम

संबंधित समाचार