बरेली: जून में शुरू होगी सारसों की गणना, तैयारी शुरू

बरेली: जून में शुरू होगी सारसों की गणना, तैयारी शुरू

बरेली, अमृत विचार। जिले में सारसों की संख्या को बढ़ाने और उनके संरक्षण को लेकर वन विभाग बेहद गंभीर है। ऐसे में लुप्तप्राय परियोजना के वन संरक्षक ने सारस संरक्षण को लेकर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी को दिए हैं। अधिकारी सारस की मौजूदगी वाले स्थलों का सर्वे शुरू कर रहे हैं। शुक्रवार को इसकी कार्ययोजना तैयार कर भेजी जाएगी।

वन विभाग की ओर से जून में सारसों की गणना कराई जाएगी। शासन के सख्त निर्देश हैं कि जिन स्थानों पर बीते वर्ष सारसों की संख्या शून्य थी, वहां बेहद गंभीरता के साथ गणना करें। जिसमें स्कूली बच्चों और स्वयं सेवी संगठनों की मदद लेने को भी कहा गया है। निर्देश हैं कि ऊंचे स्थानों पर जाकर ही गणना की जाए। जनपद में बीते साल हुई ग्रीष्मकालीन गणना के मुताबिक जिले में 267 वयस्क और 38 बच्चे मिलाकर कुल 305 सारस मिले थे, जबकि 2021 में 293 वयस्क और 33 बच्चे मिलाकर कुल 326 सारस मिले थे। सारसों की कम संख्या को लेकर विभाग चिंतित है। प्रभागीय वनाधिकारी समीर कुमार ने बताया कि सारस संरक्षण को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है। जून में ग्रीष्मकालीन गणना शुरू कराई जायेगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: गर्भवती के पेट में मारी लात, गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत

 

 

ताजा समाचार

अयोध्या: तीन दिनों तक गूंजेगीं मातम और नौहों की सदाएं
कानपुर से इटावा और झांसी जाना हुआ महंगा; इस दिन से कार व बस में सफर करने पर टोल प्लाजा में देने होंगे अब इतने रुपये
मुख्तार अंसारी की मौत की होगी न्यायिक जांच, एसीजेएम जांच अधिकारी नामित
कासगंज: बसौड़ा पूजन...माता शीतला का पूजन कर की आरोग्य की कामना, मंदिर पर लगी महिलाओं की भीड़
मुरादाबाद: 'मुख्तार अंसारी की मौत की SC के जज की निगरानी में हो जांच, अखिलेश पहचानें आस्तीन के सांप'
बिजनौर महात्मा विदुर की भूमि, यहां से बनती है भारत की पहचान...मुख्यमंत्री योगी ने प्रबुद्धजनों संग किया संवाद