बरेली: जून में शुरू होगी सारसों की गणना, तैयारी शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में सारसों की संख्या को बढ़ाने और उनके संरक्षण को लेकर वन विभाग बेहद गंभीर है। ऐसे में लुप्तप्राय परियोजना के वन संरक्षक ने सारस संरक्षण को लेकर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी को दिए हैं। अधिकारी सारस की मौजूदगी वाले स्थलों का सर्वे शुरू कर रहे हैं। शुक्रवार को इसकी कार्ययोजना तैयार कर भेजी जाएगी।

वन विभाग की ओर से जून में सारसों की गणना कराई जाएगी। शासन के सख्त निर्देश हैं कि जिन स्थानों पर बीते वर्ष सारसों की संख्या शून्य थी, वहां बेहद गंभीरता के साथ गणना करें। जिसमें स्कूली बच्चों और स्वयं सेवी संगठनों की मदद लेने को भी कहा गया है। निर्देश हैं कि ऊंचे स्थानों पर जाकर ही गणना की जाए। जनपद में बीते साल हुई ग्रीष्मकालीन गणना के मुताबिक जिले में 267 वयस्क और 38 बच्चे मिलाकर कुल 305 सारस मिले थे, जबकि 2021 में 293 वयस्क और 33 बच्चे मिलाकर कुल 326 सारस मिले थे। सारसों की कम संख्या को लेकर विभाग चिंतित है। प्रभागीय वनाधिकारी समीर कुमार ने बताया कि सारस संरक्षण को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है। जून में ग्रीष्मकालीन गणना शुरू कराई जायेगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: गर्भवती के पेट में मारी लात, गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत

 

 

संबंधित समाचार