PM मोदी के 'विजन 2047' के लिए बनेगा योजना, अमित शाह आज करेंगे ‘चिंतन शिविर’ की अध्यक्षता

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के दूसरे ‘चिंतन शिविर’ की शुक्रवार को अध्यक्षता करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विजन 2047’ संबंधी उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस शिविर में पूर्व में हुई चर्चाओं के दौरान शाह द्वारा दिए निर्देशों के पालन की स्थिति की गहराई से समीक्षा की जाएगी। 

सूत्रों ने बताया कि इस चिंतन शिविर का उद्देश्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करना और प्रधानमंत्री के ‘विजन 2047’ के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्ययोजना बनाना है। मोदी ने ‘विजन डॉक्यूमेंट ऑफ इंडिया एट द रेट 2047’ के तहत 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है। 

इससे पहले शाह ने 18 अप्रैल को इसी प्रकार के ‘चिंतन शिविर’ में सरकारी भूमि सूचना प्रणाली, बजट उपयोग, ई-कार्यालय और विशेष भर्ती मुहिम सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की थी।

ये भी पढ़ें- देशों को आपदा जोखिम कम करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है : पी के मिश्रा 

संबंधित समाचार