ऑनलाइन गेमिंग: BGMI भारत में फिर से शुरू करेगा परिचालन
नई दिल्ली। ऑनलाइन गेमिंग ऐप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) भारत में परिचालन फिर से शुरू करेगा। गौरतलब है कि सरकार ने तीन महीने की परीक्षण अवधि के लिए ऐप से प्रतिबंध हटा दिया है। दक्षिण कोरियाई गेमिंग कंपनी क्रॉफ्टन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की मालिक है।
@BgmiDev on 3-month trial before it gets final approval
— Nishant Arora (@nisharotech) May 19, 2023
The government will keep a close watch on other issues of user harm, addiction, etc in next three months before a final decision is taken, says @Rajeev_GoI #Krafton#bgmiunban https://t.co/ZMxx01H0Hd
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि सर्वर स्थानों और डेटा सुरक्षा के मुद्दों का पालन करने के बाद बीजीएमआई को तीन महीने की परीक्षण अवधि तक मंजूरी दी गई है। बीजीएमआई को पिछले साल एक सरकारी आदेश के बाद ऐप स्टोर से हटा दिया गया था।
क्रॉफ्टन इंडिया के सीईओ सीन ह्यूनिल ने एक बयान में कहा, ''बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के संचालन को फिर से शुरू करने की अनुमति देने के लिए हम भारतीय अधिकारियों के बहुत आभारी हैं।
ये भी पढ़ें : swiggy का खाने की ऑनलाइन डिलिवरी करने का कारोबार अब मुनाफे में
