अयोध्या : डीएम ने शिक्षकों के बीच निभाई प्रशिक्षक की भूमिका, साथ ही स्मार्ट क्लास का भी किया शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । जिला अधिकारी नितीश कुमार ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय अरकुना में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया। उन्होंने शिक्षकों को ई लर्निंग प्रणाली के टिप्स दिए। बच्चों के बीच कम्प्यूटर बेस शिक्षा को लेकर गहन मंथन किया और उम्मीद जताई स्मार्ट क्लास से बच्चों की शैक्षिक स्तर ऊंचा बनाने में मदद मिलेगी।

शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे जिला अधिकारी ने प्राथमिक शिक्षा से जुड़े अधिकारियों और शिक्षकों के बीच लगभग डेढ़ घंटे का समय गुजारा। स्मार्ट क्लास का लोकार्पण कर शिक्षण प्रशिक्षण को परखा। ई लर्निंग प्रणाली के तहत बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा इसके पाठ्यक्रम को लेकर गहन मंथन किया और जरूरी टिप्स देते हुए कहा ज्ञान बांटने से ज्ञान बढ़ता है। आधुनिक शिक्षा तकनीकि और इंटरनेट आधारित है। ई लर्निंग नौनिहालों को ज्ञान वर्धक शिक्षा देने में मददगार साबित होगी।

उन्होंने कहा कि इन्हें जिम्मेदारी और जानकारी के साथ शिक्षा देना होगी। इससे पूर्व जिला अधिकारी का विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से स्वागत करते हुए ग्राम प्रधान रीना पाण्डेय ने विश्वास दिलाया स्मार्ट क्लास अपने उद्देश्यों को पूरा करेगा। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस के राय, खंड शिक्षा क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारी, शिक्षक व अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कानपुर : बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी पर आरोप तय

संबंधित समाचार