ललितपुर में भाजपा विधायक के भतीजे ने फंदा लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के भतीजे ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विधायक रामरतन कुशवाहा के भतीजे मुकेश (39) का शव आरएमबी कॉलेज के पास खेत में खड़े पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदे पर लटका मिला, वहां से निकल रहे लोगों ने इसकी सूचना सदर विधायक और उनके परिजनों व पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर पुलिस परिजनों के साथ मौके पर पहुंचीं और मुकेश को फांसी के फंदे से उतरवाकर जिला चिकित्सालय ले गयी जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: कल आनी है बारात, खोद डाला लड़की वालों के घर जाने का रास्ता, चिंता में डूबा परिवार

संबंधित समाचार