देहरादून: यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब से पैसे कमाने के लालच में एक युवक बना ठगी का शिकार

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। आजकल हर कोई शॉर्टकट लेकर अमीर बनाना चाहता है। इसी लालच का फायेदा ठग उठा रहे हैं। मामला हरिद्वार रोड का है जहां एक युवक से 2.42 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। 

दरअसल, हरिद्वार रोड के रहने वाले आमिर आबिद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि एक मई को उन्हें व्हाट्सएप के में डिजिटल मार्केटिंग के संबंधित मैसेज आया। इसके बाद उन्हें एक लिंक के जरिए टेलीग्रैम ग्रुप में जोड़ा गया जहां उन्हें कुछ यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने को कहा गया। इसमें उसे थोड़ी बहुत कमाई हुई तो आगे कमाई के लिए कुछ टास्क दिए गए। 

पहले 10 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा गया। इसके बाद ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटी कमाई होने की बात कहते हुए लाखों रुपये जमा कराए गए। इनका लाभ भी उसे टेलीग्राम के इस ग्रुप पर दिखाया गया, लेकिन पैसे तभी निकालने को कहा गया जब वह और पैसे जमा करे। ठगों के कहने पर आमिर ने कुल 2.42 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा कर दिए। अब उसे समझ आ गया कि उसके साथ ठगी हो रही है। मामले में साइबर थाने की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

संबंधित समाचार