बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला : ‘कालीघाट के चाचा’ के आवास पर ED ने मारा छापा

बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला : ‘कालीघाट के चाचा’ के आवास पर ED ने मारा छापा

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के शीर्ष नेताओं के करीबी सुजय कृष्ण भद्र के आवास पर शनिवार को छापा मारा। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘कालीघाट एर काकू’ (कालीघाट के चाचा) के नाम से महशहूर भद्र के बेहाला स्थित आवास पर छापा मारा गया।

ये भी पढ़ें - बीआरएस ने 2,000 रुपये के नोट वापस लेने के कदम को बेतुका और अतार्किक बताया 

अधिकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी मामले की जांच के सिलसिले में राज्य में कई अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है। छापेमारी उस दिन की जा रही है, जब तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कोलकाता स्थित कार्यालय में पेश हुए हैं।

पश्चिम बंगाल के विभिन्न सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में की गई कथित अवैध नियुक्तियों में संलिप्तता के संबंध में भद्र 15 मार्च को सीबीआई के सामने पेश हुए थे। सीबीआई घोटाले के आपराधिक पहलू की जांच कर रही है, जबकि ईडी स्कूलों में भर्ती में कथित अनियमितताओं में धन के लेनदेन की तफ्तीश कर रही है। 

ये भी पढ़ें - केंद्र का अध्यादेश ‘असंवैधानिक’ है, यह दिल्ली सरकार से शक्तियां छीनने की कोशिश है : आप