मुरादाबाद : ट्रिपल आर सेंटर में प्लास्टिक की निष्प्रयोज्य सामग्री और खिलौने होंगे एकत्रित, की जाएगी रिसाइकलिंग

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

महानगर के पहले सेंटर का एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त और नगर आयुक्त संजय चौहान ने किया उद्घाटन

मुरादाबाद, अमृत विचारः  महानगर के पहले ट्रिपल आर सेंटर का उद्घाटन शनिवार को विधान परिषद सदस्य डा. जयपाल सिंह व्यस्त और नगर आयुक्त संजय चौहान ने किया। यहां निष्प्रयोज्य प्लास्टिक सामग्री, खिलौने, पुराने जूते, कपड़े एकत्रित कर इसकी रिसाइक्लिंग कर दोबारा उपयोग लायक बनाया जाएगा।

 महानगर के हर वार्ड में ऐसे सेंटर स्थापित किए जाने हैं। इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों और व्यक्तियों ने सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है। 

नगर आयुक्त संजय चौहान ने कहा कि इस ट्रिपल आर सेंटर का उद्देश्य प्रदूषण कम कर मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर को  साकार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से यह अभियान शुरू किया गया है।

 नगर निगम की ओर से हर वार्ड में  निष्प्रयोज्य प्लास्टिक सामग्री, खिलौने आदि एकत्र करने के लिए ट्रिपल आर सेंटर (रिड्यूस, रियूज और रिसाइक्लिंग) स्थापित किया जाएगा। इस दौरान नगर निगम के पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी, जोनल सैनेटरी अधिकारी महेश चंद्र वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : महापौर विनोद अग्रवाल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार

संबंधित समाचार