प्रयागराज : मजार चौराहे पर रेड लाइट सिग्नल पर किन्नरों का आतंक, ऑटो चालक को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । प्रयागराज में किन्नरों का आतंक मचा हुआ है। कहीं भी किसी के साथ वसूली और मारपीट करना इनका पेशा बन चुका है। शनिवार की रात कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मजार चौराहे पर रेड लाइट सिग्नल पर किन्नरों ने जमकर बवाल काटा। उस दौरान एक ऑटो चालक को बुरी तरह से मारा पीटा और गाड़ियों का शीशा भी तोड़ दिया। जिस राहगीर ने शांत करने का प्रयास किया उसे भी किन्नरों के हाथों पिटना पड़ा। हलांकि उनसे उलझने की हिम्मत किसी की नहीं हुई। राहगीर भी चुपचाप तमाशा देखते रहे।

प्रदेश सरकार किन्नरों को बढ़ावा देते हुए उन्हें सम्मान और समान दर्जा देने में लगी है। किन्नरों के लिए भी सरकार सुविधाएं और बोर्ड का गठन कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मजार चौराहे पर कुछ किन्नरों की टोली अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थी। उस दौरान मजार चौराहे के पास रेड सिगनल पर एक ऑटो चालक की कार से टक्कर लग गयी। जिसके बाद किन्नरों ने गाड़ी से निकलकर ऑटो चालक को पीटना शुरू कर दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते किन्नरों ने बवाल करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। ऑटो चालक को पीटने के साथ गाड़ियों का शीशा भी तोड़ दिया।

इस दौरान जो भी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा था वह उसे ही पीट रहे थे। इतना ही नहीं बीच चौराहे पर अश्लीलता का परिचय देते हुए उग्र हो गये। घटना की जानकारी कर्नलगंज पुलिस को दी गयी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। कुछ देर के बाद किन्नरों की टोली वहां से चली गयी। खास बात यह है कि अभी निकाय चुनाव में भी चंदौली के मुगलसराय से सोनू नाम के किन्नर ने चुनाव को लेकर मतगणना के बाद सड़क पर बवाल काटा था। सड़क पर सिपाहियों को लाठी लेकर दौड़ाया था। जिसके बाद उसकी जीत तय हो गयी।

ये भी पढ़ें - अमेठी : बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने वहां मौजूद लोगों का मोहा मन

संबंधित समाचार