संभल : गंगा में डूबे पांच किशोर-किशोरियां, तीन को बचाया

रजपुरा थाना इलाके में हुआ हादसा, मुंडन संस्कार में शामिल होने गये थे बच्चे

संभल : गंगा में डूबे पांच किशोर-किशोरियां, तीन को बचाया

संभल, अमृत विचार। संभल जनपद में मुंडन संस्कार के दौरान गंगा में नहा रहे तीन किशोर व दो किशोरियां डूब गये। ग्रामीणों ने मशक्कत कर तीन को बचा लिया, जबकि दो अभी लापता हैं। इन्हें बचाने के लिए गोताखोर रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं। 

रजपुरा थाना इलाके के जिंजौड़ा डांडा गांव निवासी बब्लू के दो बेटों के मुंडन का कार्यक्रम पास ही गंगा तट पर आयोजित किया गया था। गांव के ड़ेढ़ सौ से अधिक लोग ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर गुंडन संस्कार में शामिल होने गये थे। बच्चों के मुंडन के बाद सभी लोग गंगा में स्नान करने लगे। इसी दौरान नहाते समय बच्चे गहरे पानी में चले गये तो श्रीप्रसाद का 15 साल का बेटा गौतम,महेश की दो बेटियां निकिता 14 साल,प्रियंका 17 साल,विष्णु का 14 साल का बेटा शिवा व ओमपाल का 13 साल का बेटा सरजुल गंगा में डूब गये।

बच्चों को डूबता देख गंगा किनारे खड़े लोग उन्हें बचाने के लिए गंगा में कूद पड़े काफी मशक्कत के बाद तीन बच्चों को निकाल लिया गया जबकि गौतम व निकिता अभी लापता हैं। इन दोनों की तलाश के लिए गोताखोर प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  संभल: नौवीं में फेल होने पर किशोरी ने फंदे से लटककर दी जान, परिवार में मचा कोहराम